Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...खेल प्रतियोगिता का आयोजन




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 18 नवंबर को एमएलकेपीजी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व 
विशिष्ट अतिथि प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । इसके पश्चात प्राचार्य ने फीता काटकर तथा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की ।



प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है । विद्यार्थियों के सृजनात्मक विकास के लिए खेल सशक्त माध्यम है । कबड्डी प्रतियोगिता में एम एल के पी जी कॉलेज के अतिरिक्त सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, राजेन्द्र प्रसाद महाविद्यालय महराजगंज, बुद्ध विद्यापीठ सिद्धार्थ नगर, ए पी एन बस्ती, रतन सेन कॉलेज बस्ती, एच आर पी जी कॉलेज खलीलाबाद की टीम तथा ताईक्वांडो प्रतियोगिता में महामाया राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती, विमला विक्रम पचपेड़वा, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज महराजगंज, कौशल किशोर कॉलेज महराजगंज, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज महराजगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अपने लीग मैच जीतकर फाइनल में एच आर पी जी कॉलेज व राजेन्द्र प्रसाद ताराचंद की टीम के मध्य मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में एच आर की टीम ने राजेन्द्र प्रसाद की टीम को 32-20 से पराजित करके खिताब अपने नाम किया। वहीं ताईक्वांडो प्रतियोगिता के बॉयज वर्ग के 54 किलोग्राम कैटेगरी में कौशल किशोर कॉलेज के संजू पटेल को स्वर्ण, एमएलके कॉलेज के महताब आलम को रजत तथा महामाया के राजा भईया वह एमएल के कॉलेज के शशि राज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 58 केजी में एमएलके कॉलेज के आदित्य हितकारी को स्वर्ण व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के करन कुमार को रजत, 63 kg में विमला विक्रम के राज सुदर्शन को स्वर्ण पदक, लालता प्रसाद श्रीदत्तगंज के शिवम कुमार को रजत पदक व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कृष्ण प्रसाद को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । 74 केजी वर्ग में विमला विक्रम के कृषण कुमार को स्वर्ण, 80 केजी में लालता प्रसाद के सुमित बाल्मीकि को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । वहीं गर्ल्स वर्ग में 46 केजी जवाहर लाल कॉलेज के शाम्भवी सिंह को स्वर्ण पदक, 53 केजी में एमएलके कॉलेज की कुमकुम को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉ राजीव रंजन, डॉ अजहरुद्दीन, रेफरी डॉ सुरेश सिंग व जियाउल हशमत की निगरानी में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । क्रीड़ाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय व सहायक क्रीड़ाध्यक्ष डॉ साक्षी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ जितेन्द्र भट्ट, श्रीनारायण सिंह व प्रियांशु मिश्र का योगदान रहा । इस अवसर पर प्रो0 वीणा सिंह, प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ दिनेश मौर्य सहित विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापक तथा खिलाड़ी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे