अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर पिछले बर्ष बाढ तथा जलनिकासी जैसी समस्याओं से नगरवासियों निजाद दिलाने के लिए निर्माणाधीन सीवर प्लांट के तत्काल पूर्ण कराने के प्रयास के लिए 27 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने संबंधित अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर, जे ई जल एवं अन्य कर्मचारियो के साथ निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देशित किया की सीवर प्लांट तय समय सीमा के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाए। इस अवसर पर ईओ राजमणि वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, पवन कुमार सिंह जूनियर इंजीनियर, अमरपाल असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर व नवीन श्रीवास्तव जूनियर साइट इंजीनियर सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ