Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्रीराम राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सदर विकासखंड क्षेत्र में श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखता द्वारा अगरहवा में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन समारोह के 11 वें दिन गुरुवार को भगवान श्री राम राज्याभिषेक के मार्मिक प्रसंग का मंचन के साथ समापन हो गया । भगवान श्री राम राज्याभिषेक के मार्मिक दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । 14 वर्ष बाद वन से लौटे भगवान श्री राम का महात्मा भारत व शत्रुघ्न सहित पूरे अयोध्या वासियों से मिलाप हुआ इसके बाद श्री राम का राजा अभिषेक पूजन अर्चन के बीच किया गया । कार्यक्रम में मौजूद समिति के पदाधिकारी सहित प्रमुख लोगों ने भगवान श्रीराम, माता सीता, महात्मा भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न तथा हनुमान जी का माल्यार्पण करके आरती उतार कर पूजा अर्चना की ।


9 नवंबर को अगरहवा में आयोजित हो रहे रामलीला में भगवान श्री राम राज्याभिषेक के मार्मिक दृश्य का मंचन किया गया । समिति के अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने जानकारी दी है कि इस वर्ष रामलीला मंचन का 37 वां समारोह आयोजित किया जा रहा है । पिछले 37 वर्षों से स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रामलीला का सफल आयोजन संपन्न हो पा रहा है । उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा गड़मान्य नागरिकों का प्रोत्साहन भी बराबर मिल रहा है ।


रामलीला मंचन के सफलता में प्रबंधक श्रीराम पांडे, जनरल मैनेजर रानू सिंह प्रधान लचुइया, महामंत्री संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विजय तिवारी व बृजेंद्र तिवारी, ऑडिटर श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, मीडिया प्रभारी देव प्रकाश मिश्रा, मंत्री श्यामू जायसवाल प्रधान जमुनही, संचालक नान बाबू तिवारी, स्टेेेेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय व राजकुमार उपाध्याय, उद्घोषक जनार्दन प्रसाद तिवाारी, रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभाराम शुक्ला, सहायक सीनरी फाइटर राजेश उपाध्याय व प्रदीप चौधरी, स्टेेज सहाय मनोज तिवारी, विजय बारी, संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्था ओमकार मिश्रा तथा प्रहरी नंदन उपाध्याय व योगेन्द्र तिवारी, अति विशिष्ट सहयोगी बाबू मिश्रा 'प्रधान' कलवारी, महेश मिश्रा 'प्रधान' विशुनीपुर, मोनू सिंह कलहंस (एडवोकेट), अरविन्द सिंह (एडवोकेट) मोहित श्रीवास्तव (एडवोकेट), श्रवण शुक्ला प्रबंधक' लड्डू दूबे, ननके जायसवाल, राजा मुन्ना तिवारी, रवीन्द्र कुमार तिवारी, कीर्तिवर्धन सिंह अभिषेक सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अवनीश मिश्रा, डा० छेदन, प्रमोद शुक्ल सत्य प्रकाश तिवारी रवि मिश्रा प्रेम यादव पंकज शुक्ला, पंडित विश्वनाथ पुजारी चाउरखाता मंदिर, हनुमान शुक्ला, विशिष्ट सहयोगी रामरूप पांडे, शिवनाथ वर्मा, राजू दुबे, ओम बाबू पांडे, भोंदू यादव, रामनरेश, गिरीश द्विवेदी, अब्दुल मन्नान, रामानंद जायसवाल, बाबा दीन जायसवाल, राजेश जायसवाल गुप्ता, अनिल मिश्रा, रामकुमार, बब्लू जायसवाल, गणेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, कमल तिवारी, रणधीर सिंह, गंगाराम उपाध्याय, संसार मनी उपाध्याय, विकल्प सिंह, अशोक उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, माता प्रसाद उपाध्याय, सतीश चंद शुक्ला, नरेंद्र नाथ शुक्ला, रामचंद्र मिश्रा, पप्पू तिवारी, सूरज मिश्रा, हीरामन यादव, नुरुल हुदा, उमेश चौहान, सुभाष जायसवाल, श्याम सिंह, सागर मौर्य, भीमसेन तिवारी, चंदन मौर्य, शेष कुमार मौर्य, लव कुश शुक्ला, राम शंकर शुक्ला, सिद्धनाथ शुक्ला, रामचंद्र पासवान, संतोष शुक्ला, कमलेश वर्मा व हनुमान प्रसाद शामिल हैं । समारोह में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में रिंकू शुक्ला, धर्म सिंह, विनीत शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, ममलेश्वर तिवारी, शशि मोहन तिवारी, सुनील प्रजापति, अभय कुरील, तीरथ प्रजापति, विवेक तिवारी, अंकुर तिवारी, प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी, ओम तिवारी, विनय तिवारी, भीम शंकर तिवारी, बब्लू तिवारी संदीप, पप्पू उपाध्यया, सुनील उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, दीपक, रोहित, महेश, अमन, गुड्डू, मनीष, पिंटू उपाध्याय, सोमनाथ शुक्ला, रक्षाराम प्रजापति, गुरुदेव प्रजापति तथा राकेश उपाध्याय सहित स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होता रहा है । उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं जिससे कलाकारों का मनोबल बराबर बढ़ रहा है । रामलीला स्थल पर महिला तथा पुरुषों के बैठने के लिए उचित प्रबंध अलग-अलग किए जाते हैं । सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति के वालंटियर बराबर तैनात रहते हैं । पुलिस विभाग द्वारा भी पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में पूरा सहयोग प्रदान गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे