अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 नवंबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह नोडलअधिकारी एएचटीयू व एसजेपीयू की अध्यक्षता में एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के साथ पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में मानव तस्करी एवं महिलाओ और बालको के उत्पीडन, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालविवाह व पाक्सो एक्ट की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार की गई । इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही समय समय पर इस सम्बन्ध में न्याया0 द्वारा पारित निर्णयो एवं जारी शासनादेशो से अवगत कराया गया । गोष्ठी व कार्यशाला में, संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर ( सदस्य), आर के तेयकुमार सिंह 9 बटालियन एसएसबी कमांडेंट, शशांक श्रीवास्तव फिट फैसिलिटी के चीफ क्वार्डिनेटर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार जीआरपी चौकी तुलसीपुर ,अरुणेंद्र कुमार भारती व राज कुमार अभियोजन कार्यालय तथा जनपद के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा कई सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ