अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे चलाए जा रहे यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान के क्रम में 18 नवंबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात माह नवंबर 2023 विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश यादव व सहयोगियों द्वारा वीर-विनय चौराहा पर यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के अनुपालन हेतु सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की वीडियो क्लिप दिखाकर आम-जन को जागरूक किया गया । इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने व अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी । साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु वीडियो क्लिप प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ