Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में गत 10 अक्टूबर को आयोजित किए गए इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में विद्यालय के 9 बच्चों ने अपना परचम लहराया है। ज्ञात हो कि नेशनल साइंस फाउंडेशन की तरफ से आयोजित की गई इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में विद्यालय के 49 बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिन में से कल घोषित किए गए रिजल्ट में विद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया है।


9 नवंबर 2023 को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय ने इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड के परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि विद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हेतु चुना गया है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा 3 की छात्रा शारवी गुप्ता, कक्षा 4 के छात्र प्रतीक पाठक, आदित्य शर्मा तथा अशरफ हुसैन, कक्षा 5 की छात्रा स्नेहा बरनवाल, कक्षा 7 के छात्र आयुष यादव, प्रकाश विश्वकर्मा तथा प्रखर सिंह एवं कक्षा 8 के छात्र अधिराज सिंह को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने बताया कि न सिर्फ़ तुलसीपुर क्षेत्र में, अपितु अपने जनपद में पहली बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हमारे विद्यालय में आयोजित की जा रही हैं, और यह बड़े गर्व का विषय है कि हमारे स्कूल के 9 बच्चों ने इस तरह की पहली प्रतियोगिता में बुलंदियों को छुआ है। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इसमें बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। ओलंपियाड परीक्षा के संयोजक उमानाथ पाण्डेय ने बताया कि आने वाले सप्ताह में पूर्व में आयोजित हो चुकी कुछ अन्य ओलंपियाड प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बारे में पृथक रूप से सूचना दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे