अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 30 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया । घरेलू गैस के कीमत में तत्काल प्रभाव से कमी लाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिला अधिकारी प्रतिनिधि को सौपा । जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से विफल है ।
पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 450 से ₹500 घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा कर रही है, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी ₹1000 के आसपास सिलेंडर दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा का यह दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है । उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी के अंदर जरा सा भी मानवता बची है, तो अपने पांच राज्यों में किए गए वादे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भी 450 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर का दाम किया जाए । उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की पूरी तरह से सफाई होने जा रहा है और 2024 में पूरे देश से भाजपा का नामोनिशान समाप्त हो जाएगा । कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जनता को बेतहाशा महंगाई तथा अराजकता से निजात मिलेगी । ज्ञापन देते समय विनय कुमार मिश्र, अवधेश पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, विश्वनाथ यादव, कमालुद्दीन खान, धर्मेंद्र मिश्रा, अमेरिका प्रसाद, विशाल कश्यप, सूर्य प्रकाश मिश्रा, चंदन सिकरवार, राजेश पासवान व विनोद मिश्रा सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ