अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने मंगलवार को तराई क्षेत्र में तेंदुए के हमले मे मारे गए परिजनों से मिलकर सान्त्वना दिया तथा हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया ।
21 नवंबर को श्रावस्ती के पूर्व सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने तेंदुए के हमले में मारे गए मासूमो के परिजनों से मुलाकात की । तराई क्षेत्र के दो गांवों में पिछले सप्ताह तेंदुए ने तीन मासूम बच्चों को अपना निवाला बनाया है। तेंदुए के हमले में अपने मासूमों को गंवाने वाले लोगों से मिलने के लिए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र लालनगर सिपहिया व बेलवा गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तेंदुए को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने का निर्देश दिया। पिछले सप्ताह लालनगर सिपहिया गांव में दो व बेलवा गांव में एक मासूम को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया था। तेंदुए को लेकर तराई क्षेत्र के साथ-साथ कई गांवों में दहशत का माहौल है। लालनगर सिपहिया व बेलवा गांव में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि यह बड़ी घटना है। तेंदुए के हमले में तीन मासूम बच्चों की जान गई है। पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ वह खड़े हैं। उनके स्तर से जो भी मदद हो सकती है वह किया जा रहा है। साथ ही शासन स्तर से भी पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही तेंदुए के हमले की घटना रुक सके, इसके लिए वन मंत्री से मिलकर इसका ठोस हल निकालने सम्बन्धी वार्ता की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी व सोहेलवा जंगल के रेंजर व वन रक्षकों से तेंदुए को पकड़ने के लिए किए गए उपाय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तेंदुए को पकड़ा जाए, जिससे ऐसे हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, भाजपा नेता विनय प्रकाश त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी व पंकज मिश्र सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ