Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...रक्तदान शिविर का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के 02 एक्स कैडेट व 02 पी आई स्टाफ सहित कुल 21 रक्तदानी कैडेट्स ने रक्तदान किया।


27 नवंबर को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के निर्देशन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने केडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाने में सहायक होता है। रक्तदान का क्या महत्व है इसका एहसास तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान को लेकर फैली भ्रान्तियों के कारण कई लोग रक्तदान से कतराते हैं, जबकि इससे कोई हानि नहीं बल्कि लाभ होते हैं।



इस पुनीत कार्य मे हम सभी को आगे आना चाहिए। बटालियन के सूबेदार आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह व डॉ प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी हो जाती है। रक्तदान शिविर में केडेटों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । 24 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन 21 रक्तदानी ही रक्तदान के लिए फिट पाये गए। इस अवसर पर एच डी एफ सी बैंक के गौरव कुमार काउंसलर विकास पाण्डेय, अखिलेश, सूबेदार बी एच नायक, हवलदार सुमेर सिंह व बी एन मंडल आदि लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने वालो में एक्स कैडेट शिवम चौहान, विजय मिश्र व श्रवण मिश्र,पी आई स्टाफ सुमेर सिंह व विश्वनाथ मंडल तथा एन सी सी कैडेट्स अमीषा वर्मा, कृतिका, लवली, अंशु, खुशी, रूबी, दीपिका सिंह, सुधांशु, राजन,हर्षित धर द्विवेदी, शिवम वर्मा, देशराज, वीरेन्द्र, किशन, राम स्वरूप व रोहित मौर्य शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे