अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में शुक्रवार को रोवेर्स रेंजर्स को प्रभारी डॉक्टर पी एन पाठक द्वारा योग शिक्षा की जानकारी दी गई ।
17 को एमएल के कालेज में रोवेर्स प्रभारी डा पी एन पाठक के नेतृत्व मे भारत स्काउट और गाइड के अंतर्गत रोवेर्स व रेन्जेर को योग का चिकित्सा के क्षेत्र मे महत्व बताया गया । रोवेर्स रेंजर्स को नशा खोरी न करने का तथा उसके उन्मूलन करने का बचन दिलाया गया । इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त सिराजुल हक ने स्काउट और गाइड के विभिन्न नियम व सिद्धांतॊ से परिचित कराया । साथ ही कुशल रोवर्स व रेन्जेर मे से मास्टर ट्रेनर का भी चयन किया गया । इस अवसर पर डा पी एन पाठक के अलावा सिराजुल हक, रिया वर्मा, निकिता गुप्ता, कुमकुम मिश्रा, भास्कर मौर्या, पंकज तिवारी व शिव प्रसाद सहित तमाम छात्र छात्रा मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ