अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महिला चिकित्सालय मे बेडो की कमी के कारण मरीज को भर्ती कर पाने में असमर्थ रहती है जिसके कारण आए दिन विवाद भी खड़े होते हैं । महिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा लगातार शासन से बेडो की संख्या बढ़ाने के लिए पत्राचार भी किया जा रहा है, परंतु उसका कोई निराकरण नहीं निकला । इसके बाद सदर विधायक पलटू राम ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर बेडो की संख्या बढ़ाने के लिए आग्रह किया है ।
30 नवंबर 2023 को जिला महिला चिकित्सालय में वेडो की संख्या की समस्या को लेकर सदर विधायक पलटू राम ने बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से उनके सरकारी आवास पर मिलकर बलरामपुर महिला चिकित्स्यालय में बेडों की संख्या बढ़ाने व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनुरोध किया, जिसपर उन्होंने अविलंब सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ