अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 17 नवंबर को बलरामपुर चीनी मिल में आयोजित अखंड रामायण पाठ का समापन हवन पूजन के साथ हो गया । बताते चलें कि चीनी मिल में पेराई सत्र 2023 - 24 का शुभारंभ 19 नवंबर से होगा । इस हेतु सत्र प्रारम्भ से पूर्व 16 नवंबर को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था जिसका समापन 17 नंबर को पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ विद्वान पण्डित तिलकधारी पाण्डेय व उनके सहयोगियों द्वारा कराया गया । पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान निष्काम गुप्ता-मुख्य प्रधान प्रबंधक ने पूजा पर बैठकर पूजा-अर्चना कराई एवं समस्त अधिकारियों सहित हवन में आहूति देकर व आरती के साथ पूजा का समापन किया । मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी का पेराई सत्र 2023-2024 19 नवंबर से प्रारम्भ होगा। उन्होंने समस्त जन-प्रतिनिधियों, जिला-प्रशासन के अधिकारियों, क्षेत्रीय गन्ना कृषकों, मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों से आगामी पेराई सत्र के संचालन में सहयोग की अपील के साथ-साथ शुभकामनायें भी दीं । इस शुभअवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) एस.डी. पाण्डेय, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) पॉवर व केमिकल एम.के. अग्रवाल, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, सहायक प्रधान प्रबंधक (मिल्स) श्रीनिवास सिंह, प्रबंधक (मेत्स) सन्तोष टाय, वरि.उप-प्रबंधक (मानव संसाधन) हरीश सिंह व श्रम कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ