Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रबंध निदेशक ने बच्चों के साथ किया गरीबों में खाद्यान्न व वस्त्र वितरण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 नवंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में दीपावली से पूर्व विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा विद्यालय के निकट गांव कालीथान के गांव के गरीबों में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं तथा समस्त छात्र छात्राओं ने मिलकर गांव में वस्त्र तथा खाद्य वस्तुओं का वितरण किया ।


विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों से लाये हुए सामानों में पैंट, शर्ट, टी शर्ट, सलवार, शूट, धोती, कुर्ता, पायजामा, दिया, मोमबत्ती, तेल, लइया, मिठाई का विद्यालय के निकट गांव में जाकर गांववालों में वितरित किया। दिवाली त्योहार से पूर्व गिफ्ट पाकर सभी गरीब गांववासी खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी कुछ धनराशि देकर गांववासियों को दीपावली के उपलक्ष्य में खाने-पीने का सामान वितरित करवाया । सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा एल0के0जी0 अनिका, तेजस, श्रद्धा, अविका, इलमा, उत्कर्ष, मिषिता कक्षा-यू0के0जी0-वैष्णवी, अक्षत, अयांश, जयेश, आतिफ, रूद्र, गणेश, सरवनी, ऋतुविजा, हलाता कक्षा-1 से प्रज्ञा, सौम्या, आराध्या, अनमोल, आकांक्षा कक्षा-2 से आरोही, कार्तिकेय, सूर्याश, संस्कार, अनिकेत, अमन, मिष्ठी, कोमल, कक्षा-5 से रिद्धी, यती, अन्या, काव्या, पुष्कर, जान्हवी, हिफजा, यशी, तेज प्रताप कक्षा-6 से कीर्ति, निशान्त, तनमय, मानिक, आराध्या, समर प्रताप, आर्दश, विशाल, आशिता, आस्था, संस्कृति, कशिश, हिमांशी, प्रतीक, सुभी, कक्षा-7 आदर्श गोविन्द, आदर्श कक्षा-9 से अदिती, स्वरा, सुनैना, अलीना, आराध्या कक्षा-1 से फैजा, दर्शिका, अंशिका, अर्शी, अमित, कक्षा-11 से आर्यन, ऐनम, वर्तिका, शिवांगी, अंशिका, अर्चना, मंदिरा, साक्षी, असरफ तथा शान्तनु आदि बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर गांववासियों की सहायता की। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी सहित विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, दिव्या पाण्डेय, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, अपर्णा पटवा, सहित सभी अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे