अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सप्तकोशी परिक्रमा का शुभारंभ मंगलवार की सुबह झारखंडी मंदिर से किया गया । सदर विधायक पलटू राम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंदन तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियो ने पूजन अर्चन के उपरांत परिक्रमा मे शामिल श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
21 नवंबर को अक्षय नवमी परिक्रमा समिति के तत्वावधान में बलरामपुर नगर की सप्त कोसी परिक्रमा झारखंडी मन्दिर से प्रारंभ होकर वीर विनय चौक से नगर के अन्दर प्रवेश कर चौक बाजार तथा वहां से मेजर चौराहा होते हुए कालीथान चौराहे से बिजलीपुर मन्दिर तथा वहाँ से हनुमान गढ़ी मन्दिर रानी तालाब होते हुए दिपवा बाग से नहर बालागंज व छोटी झारखंडी से भगवतीगंज गौशाला पहुची। यहां पर भोजन के उपरांत परिक्रमा नीलबाग पैलेस स्थिति राधाकृष्ण मन्दिर पहुंची जहाँ पर श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण का दर्शन किया। जानकारी के अनुसार यह मंदिर वर्ष में जनता के लिए अक्षय नवमी के दिन खोला जाता है। बलरामपुर राजपरिवार के तत्वावधान में स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई और परिक्रमा ने अपने समापन हेतु झारखंडी मन्दिर की ओर प्रस्थान किया। समिति के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष अक्षय नवमी परिक्रमा का 111 वां वर्ष है तथा यह परिक्रमा उसके बहुत पहले से हो रही है, इस वर्ष परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए जिनकी सुरक्षा व्यवस्था व आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सराहनीय व्यवस्था प्रदान की गई। समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने बताया कि बलरामपुर नगर की परिक्रमा में समिति द्वारा साउंड सिस्टम से सुसज्जित भजन- कीर्तन की संगत के साथ परिक्रमा को भव्यता प्रदान की गई। परिक्रमा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के विशाल जनसमूह का स्थान - स्थान पर विभिन्न संस्थाओं, धर्मप्रेमी बन्धुओं द्वारा स्वागत एवं जलपान, भोजन की व्यवस्था की गई। जैसा कि विदित हो परिक्रमा का शुभारम्भ नगर के झारखंडी मन्दिर पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुरू हुआ, इस परिक्रमा का शुभारम्भ गेलहापुर महंत बृजा नंद महराज, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल सदर विधायक पलटू राम, भाजपा नेता विनय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। परिक्रमा के दौरान बड़ी सँख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। झारखंडी मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान उदयभान पाण्डेय, बाबादीन तिवारी, कुमार पियूष, बाबा विष्णु गिरी, विनय गिरी, सोनू गिरी, जितेंद्र त्रिपाठी, शुभेन्द्र मिश्रा गौरव, शिवम मिश्रा, डीपी सिंह, अंकित त्रिपाठी, पंडित मनीष, लक्की गुप्ता, निशांत चौहान, सनी शुक्ला, आशीष चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ