अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के कार्यालय सभागार में 21 नवंबर से 04 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के संबंध में निजी चिकित्सालयों के संचालकों व समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के चिकित्सा अधिकारियों तथा समस्त बी पी एम यू की स्टॉफ बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’ की थीम पर इस बार ‘पुरुष नसबंदी पखवाड़ा’ 21 नवम्बर मंगलवार से शुरू हो रहा है। चार दिसम्बर तक दो चरणों में अभियान चलेगा। 21 से 27 नवम्बर तक पहला चरण ‘मोबिलाइजेशन’ यानि प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के लिए चलेगा। 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक दूसरा चरण ‘सेवा प्रदायगी’ के लिए चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी व सीएचसी) पर पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को जागरूक कर उन्हें परिवार नियोजन के बारे में बता कर नसबंदी अपनाने के लिए तैयार करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण (मोबिलाइजेशन फेज) के दौरान एएनएम/आशा कार्यकर्ता समुदाय में गृह भ्रमण करते हुए पुरुषों से सम्पर्क करेंगी। इच्छुक पुरुषों की पहचान एवं संवेदीकरण करते हुए उनका प्री-रजिस्ट्रेशन करेंगी। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। साथ ही नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने वाली आशा को 400 रुपये प्रति लाभार्थी दिया जाता है। बैठक में डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राम गुलाम वर्मा, आकाश सिंह, यूनिसेफ की डी एम सी शिखा श्रीवास्तव, विनोद कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ