अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 नवंबर 2023 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक आफाक हुसैन रहे। कार्यक्रम आयोजक आशीष श्रीवास्तव एवं अमन जयसवाल जूनियर के दिशा निर्देशन में विद्यालय की चारों हाउस की टीमों में जबरदस्त कबड्डी के मैच हुए। कबड्डी के मैच में निर्णय को की भूमिका में बिजॉय सेनापति एवं श्रीमंता रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने सभी टीमों के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता की प्रथम मैच में लिली और ऑर्किड हाउस का मैच हुआ जिसमें आर्केड हाउस ने लिली को 29-16 से हराया । द्वितीय मैच में ट्यूलिप हाउस एवं लैवेंडर हाउस के मध्य में कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें ट्यूलिप हाउस ने लैवेंडर हाउस को 36-24 से हराया। फाइनल मैच में ट्यूलिप हाउस और ऑर्किड हाउस ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी किंतु अंत में ऑर्किड हाउस ने ट्यूलिप हाउस को 27-22 से हरा दिया और प्रतियोगिता का चैंपियन बना । विद्यालय प्रधानाचार्य एवं समन्वयक द्वारा विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है वह हमारे अंदर टीम भावना उत्पन्न करते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय अध्यापक आशीष श्रीवास्तव, अमन जयसवाल सीनियर, कुमार जूनियर के साथ साथ विद्यालय के छात्रों तन्मय पांडे, वीरभद्र त्रिपाठी, सौरभ सिंह, हर्षित पांडे, कृष मिश्रा व शिवम यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ