अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के रिजल्ट पुलिस लाइन में गुरुवार को सेवानिवृत्त उप निरीक्षक जयन्त्री प्रसाद, उप निरीक्षक श्रीनिवास यादव व लीडिंग फायरमैन रामचन्द्र को क्षेत्राधिकारी लाइन राधा रमण सिंह द्वारा उपहार प्रदान कर विदाई दी गई ।
30 नवंबर को को जनपद बलरामपुर से उ0नि जयन्त्री प्रसाद, उ0नि0 श्रीनिवास यादव व लीडिंग फायरमैन रामचन्द्र ने अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर "पुलिस लाइन सभागार कक्ष" में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए उ0नि जयन्त्री प्रसाद, उ0नि0 श्रीनिवास यादव तथा लीडिंग फायरमैन रामचन्द्र को क्षेत्राधिकारी लाइन राधारमण सिंह द्वारा उपहार प्रदान कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ