Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में दीपावली से पूर्व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 नवंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के पुनीत पर्व से पूर्व विभिन्न गतिविधियों एव रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्राइमरी विंग के बच्चों में हर्षोल्लास के साथ दीप उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी के साथ-साथ विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल एवं आफक हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तदुपरांत एल के जी की छात्रा सौभाग्या तोमर एवं राज्यवर्धन के द्वारा मां लक्ष्मी एवं प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती की गई। सौभाग्या तोमर के द्वारा गाकर मंगल भवन अमंगल हारी की शानदार प्रस्तुत की गई ।



कार्यक्रम के अगले चरण में अवध में राम आए हैं गीत पर भगवान राम, माँ सीता एवं हनुमान का स्वागत सत्कार पुष्प वर्षा करके किया गया। भगवान श्री राम के प्रतिरूप अक्षत एवं मां सीता के प्रतिरूप रिवांशी के साथ प्रीतम एवं आरव ने हनुमान बनाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में मनाये गए दीप उत्सव के अंतर्गत नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों के द्वारा रामायण चरित्र के प्रतिरूप धारण कर लघु नाटिकाएं की गई। फैंसी ड्रेस में भगवान राम के रूप में कार्तिक, रक्षित, आकार्ष,शिवांश अविराज,अभिराज ने मां सीता की प्रतिरूप में सौभाग्या तोमर, अनिका, अवंतिका, अक्सा, श्रद्धा, रूद्रा, हिजरा, साँझ व प्रज्ञा ने अपनी शानदार प्रस्तुति दर्ज कर सभी का मन मोह लिया। गुलाबी गुलाबी मौसम पर नर्सरी के बच्चों ने डांस प्रस्तुति की। आन्या के द्वारा घर मेरे परदेसिया पर सोलो डांस की प्रस्तुत की गई। अद्विता के द्वारा दीपावली अवसर पर एक भाषण दिया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों के साथ साथ अपने समस्त जनपद वासियों व अभिभावकों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की । विद्यालय के समन्वयक राजेश जयसवाल एवं आफाक हुसैन ने बच्चों की प्रस्तुतियां को सराहा। अपने अभिभाषण में राजेश जायसवाल ने दीपावली पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। हमें अपने आंतरिक नकारात्मकता रूपी अंधकार को भी इस पर्व पर अपने सकारात्मक प्रकाश से दूर करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने अपने वक्तव्य में दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित की । उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये एवं खतरनाक पटाखे से दूरी बनाए रखते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका खुशी द्वारा निभाई गईं । कार्यक्रम को सफल बनाने में इंदु नायर, श्वेता सिंह, खुशी सिंह, शालिनी, निहारिका,जया, प्रभजीत, पूजा आराधना रश्मि अनीता एवं अमित ने विशेष योगदान दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे