अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र में एकलव्य बाल विद्या निकेतन बिशनपुर विश्राम में अध्यनरत थारू जनजातीय परिवार के गरीब छात्र छात्राओ को दीपावली की खुशियां मनाने के लिए भाजपा नेता एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे व प्रान्त सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच अवध प्रांत बंशीधर मिश्रा ने त्योहार से पूर्व वस्त्र वितरित किए । त्योहार से पूर्व गिफ्ट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे ।
9 नवंबर को वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जनार्दन प्रसाद पांडेय द्वारा विभिन्न थारू ग्रामसभाओं से आई सैकड़ों छात्राओं को दीपावली के उपलक्ष्य में वस्त्र भेट किया गया । वहा उपस्थित छात्राओं व ग्रामवासियों को मिठाई खिलाकर प्रकाश के पावन पर्व धनतेरस दीपावली और भैयादूज की बधाई दी गई । प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से मानसिक संतोष की प्राप्ति होती है ।
उन्होंने छात्र छात्राओ से अपील किया कि वह पूरी लगन तथा मेहनत से अपनी शिक्षा को पूर्ण करें। इसके लिए सरकार तमाम योजनाएं भी चल रही है । उन्होंने कहा कि थारू जनजाति परिवार हमारे देश के पर्यावरण संरक्षण के प्रमुख धुरी हैं । ऐसे में जनजातीय परिवार के बच्चों को राष्ट्रीय योगदान में अपनी भागीदारी निभाने की विशेष आवश्यकता है ।
वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहरलाल थारु, बनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन, स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक वंशीधर मिश्र, रवि प्रकाश मिश्रा, कोहरगड्ढी की ग्राम प्रधान नीलम, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री रामचरण जी, पलटुराम जी, महादेवन, प्रभु दयाल, सलोनी व सपना सहित तमाम छात्रायें तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ