Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...रामलीला मंचन के 9वे दिन रही दर्शकों की भीड़



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 नवंबर की रात अगरहवा में आयोजित हो रहे रामलीला में सती सुलोचना, अहिरावण तथा रावण वध के प्रसंग पर मंचन किया गया । समिति के अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने जानकारी दी है कि इस वर्ष रामलीला मंचन का 37 वां समारोह आयोजित किया जा रहा है । पिछले 37 वर्षों से स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रामलीला का सफल आयोजन संपन्न हो पा रहा है ।


उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा गड़मान्य नागरिकों का प्रोत्साहन भी बराबर मिल रहा है । रामलीला मंचन के सफलता में प्रबंधक श्रीराम पांडे, जनरल मैनेजर रानू सिंह प्रधान लचुइया, महामंत्री संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विजय तिवारी व बृजेंद्र तिवारी, ऑडिटर श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, मीडिया प्रभारी देव प्रकाश मिश्रा, मंत्री श्यामू जायसवाल प्रधान जमुनही, संचालक नान बाबू तिवारी, स्टेेेेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय व राजकुमार उपाध्याय, उद्घोषक जनार्दन प्रसाद तिवाारी, रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभाराम शुक्ला, सहायक सीनरी फाइटर राजेश उपाध्याय व प्रदीप चौधरी, स्टेेज सहाय मनोज तिवारी, विजय बारी, संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्था ओमकार मिश्रा तथा प्रहरी नंदन उपाध्याय व योगेन्द्र तिवारी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी सदस्यों तथा स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है । उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं जिससे कलाकारों का मनोबल बराबर बढ़ रहा है । रामलीला स्थल पर महिला तथा पुरुषों के बैठने के लिए उचित प्रबंध अलग-अलग किए गए हैं । सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति के वालंटियर बराबर तैनात रहते हैं । पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा में पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे