Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:तेंदुए ने 7 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 नवंबर की शाम हरैया थाना क्षेत्र के बनकटवा रेंज अंतर्गत महमूद नगर के पास ग्राम बेलवा में घर के बाहर आग ताप रहे 7 वर्षीय विकास कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद चौहान को आदमखोर तेंदुआ खींचकर जंगल में ले गया । इससे पहले की ग्रामीण पहुंच पाते तेंदुए ने बालक का गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो गए । जिला वन अधिकारी सिमरन मुथुरा मेलिंगम ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि सभी लोग सतर्क रहें और गांव के बाहर अकेले ना जाएं । वन विभाग आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । उन्होंने बताया कि लाल नगर के पास पहले से दो पिंजरा लगा हुआ है । एक तेंदुए को पकड़ा गया है । एक और पिंजरा इस क्षेत्र के लिए भी मंगाया जा रहा है जिसे शीघ्र ही लगा दिया जाएगा । मृतक बालक की शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है । पीड़ित परिजन को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे