अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 नवंबर की शाम हरैया थाना क्षेत्र के बनकटवा रेंज अंतर्गत महमूद नगर के पास ग्राम बेलवा में घर के बाहर आग ताप रहे 7 वर्षीय विकास कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद चौहान को आदमखोर तेंदुआ खींचकर जंगल में ले गया । इससे पहले की ग्रामीण पहुंच पाते तेंदुए ने बालक का गला काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो गए । जिला वन अधिकारी सिमरन मुथुरा मेलिंगम ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि सभी लोग सतर्क रहें और गांव के बाहर अकेले ना जाएं । वन विभाग आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । उन्होंने बताया कि लाल नगर के पास पहले से दो पिंजरा लगा हुआ है । एक तेंदुए को पकड़ा गया है । एक और पिंजरा इस क्षेत्र के लिए भी मंगाया जा रहा है जिसे शीघ्र ही लगा दिया जाएगा । मृतक बालक की शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है । पीड़ित परिजन को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ