अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निकाय की बैठक आयोजित की गई ।
17 नवंबर को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निकाय की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जनपद में 15 से 21 नवंबर 2023 तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जा रहा है। नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जन-जागरूकता के लिए नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है। इस विशेष सप्ताह का उद्देश्य नवजात शिशु स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ़ करना व शिशु मृत्यु दर को कम करना है। प्रसूताओं को स्तनपान के तरीके समझाते हुए बताया कि 45 दिनों तक नवजात की विशेष देखभाल करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सप्ताह को लेकर सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को इस सप्ताह के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । नवजात काल की अवधि (जीवन के पहले 28 दिन) बहुत महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि एएनएम और आशा वर्कर 28 दिनों तक फालोअप करती हैं, इस अवधि में नवजात को जोखिम अधिक होता है। एएनएम और आशा वर्कर शिशु की उचित देखभाल, कंगारू मदर केयर तथा स्तनपान की विधि के बारे में बताती हैं । सीएमओ ने कहा कि निमोनिया से बचाव और लक्षण के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है । बच्चों में निमोनिया की रोकथाम के लिए न्यूमोकोकल कांज्युगेट वैक्सीन की तीनों डोज लगवाने की सलाह दिया जा रहा है । बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ
संतोष कुमार श्रावस्तव व डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी के अलावा समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम तथा बीसीपीएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ