रमेश कुमार मिश्र
धानेपुर गोंडा:74 वें संविधान दिवस के मौके पर अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ मिश्रा की अगुवाई में संविधान यात्रा की शुरुवात की गयी।
इस यात्रा की शुरुवात धानेपुर के सोनबरसा पोखरे पर स्थित प्रसिद्द ज्वाला देवी मन्दिर आश्रम से की गयी। संत श्री छोटे बाबा के सानिध्य में संविधान की मूल प्रति का अवलोकन कर अधिकारों की चर्चा की तथा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की, उन्होंने बताया की भारतीय लोकतन्त्र का सबसे पवित्र ग्रन्थ है, प्रत्येक नागरिक को इस अध्ययन करना चाहिए ताकि अधिकारों के हनन अथवा शोषण से बचाया जा सके।अधिवक्ता श्री मिश्र ने बताया की संविधान लोकतंत्र का धर्मग्रंथ है और उसका सभी को सम्मान करना चाहिए । सभी नागरिकों को अपने संवैधानिक अधिकारों और संवैधानिक कर्तव्यों को जानना व समझना चाहिए ।देश की वनस्पतियों ,नदियों पर्वतों व वन सम्पदाओं की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है और यदि कहीं पर इनका विनाश हो रहा है तो हमें इसका विरोध करना चाहिए ।सोनबरसा आश्रम पर संविधान दिवस के इस ख़ास मौके पर खण्ड सह कार्यवाहक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, भानु प्रताप, जानकी प्रसाद वर्मा, राजन शुक्ला, नन्दलाल यादव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पेशकार, युवराज भट्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ