पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज(गोंडा) क्षेत्र के किशुनदासपुर, बहादुरा, दयालपुर, कोल्हमपुर विशेन, दौलत पुर, देवीनगर, जटमलमलपुर, टिकरी सहित करीब दो दर्जन से अधिक बूथों पर शनिवार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनकापुर (बीडीओ छपिया) ओम प्रकाश सिंह यादव ने पंहुचकर संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभियान को लेकर कडे शब्दों में निर्देश भी मातहतों को दिए।इस दौरान बहादुरा गांव में शिक्षामित्र व बीएलओ गंगाप्रसाद के लचर व शिथिल कार्यशैली पर कडी फटकार लगाई तथा सुपरवाइजर को उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं जटमलमलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बूथ पुनरीक्षण के दौरान एक भी जिम्मेदार मौजूद नही दिखा। विद्यालय में शिक्षामित्र ही मौजूद रहे जिस पर सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को कार्य मे ढिलवाई बरतने के कारण कड़ी फटकार लगायी । मौके पर मौजूद शिक्षा मित्र दयाशंकर कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में पहले कोई स्टाफ नही था। मैंने दो महीने अकेले विद्यालय चलाया है। जब प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ के बाबत जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक जितेंद्र यादव यू डायस कोड भरवाने गये हैं जबकि धीरज ने मेडिकल पर छुट्टी ली है। प्रधानाध्यापक विनोद सिंह के तबियत ठीक नही थी वह बीआरसी पर दोपहर में दस्तखत कर चले गए हैं। इस मौके पर शिक्षामित्र सीमावाती रीता मौजूद रही। मतदाता पुनर्रीक्षण के दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जहां उपस्थित लोगों को मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने व मृतक मतदाताओं का नाम विलोपित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये वहीं काम में हो रही देरी लचर व्यवस्था के लिए कडी फटकार लगाई है। इस दौरान सुपरवाइजर दिनेश यादव, संदीप यादव से दो कार्य दिवसों के अंदर कार्य प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ