पं श्याम त्रिपाठी
हरदा : देश के अर्जुन पुररस्कार विजेता व भारतीय रेलवे के वर्तमान कोच तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर पटेल (बिश्नोई) बुधवार को इंदौर रोड स्थित श्री अरविंद कुश्ती अखाड़ा हरदा पहुंचे। जहा उन्होंने अखाड़े के बच्चों को मेट पर कुश्ती के टिप्स दिए। वहीं उन्हें कुश्ती में श्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कृपाशंकर पटेल ने अखाड़े के कोच व पहलवान अखिलेश कालीराणा बिश्नोई के साथ कुश्ती के नए नए दाव पेंच बच्चों को सिखाए। इस दौरान कृपाशंकर पटेल बिश्नोई ने बताया कि वे यहां कुश्ती के विकास के लिए आते रहते हैं। खिलाड़ियों को किस तरह अपनी प्रतिभा में बढोतरी करनी चाहिए यह सब बारीकी से बताया गया है। मैं समय समय पर अरविंद कुश्ती अखाड़ा में बच्चों को टिप्स देने आगे भी आता रहूंगा। अखाड़े के संचालक व कोच अखिलेश कालीराणा हैं जो बच्चों को काफी अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं। पहलवान अखिलेश ने हरदा जिले में कुश्ती को बढ़ावा दिया है। आधुनिक अखाड़ा बनाकर पहलवानों को नई नई तकनीकी से कुश्ती सिखा रहे हैं। आने वाले दिनों में हरदा में कई पहलवान तैयार होंगे जो अपना और देश का नाम रौशन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ