कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र की गनापुर बीट के बेलागढ़ी ग्राम पंचायत में तीन दिन पहले खेतों से घर जा रहे दस वर्षीय बालक को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था जिसको गंभीरता से लेते हुए वन क्षेत्रधिकारी समेत अन्य वन कर्मियों ने घटना स्थल का जायजा लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वही तेंदुए के हमले में घायल हुए बालक को देख पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गनापुर बीट के टपरा मजरा बेलागढ़ी गांव में तीन दिन पहले खेतों से घर जा रहे दस वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया जिसको देख पूरे गांव समेत आस पड़ोस के गांवों में तेंदुए की दहशत व्याप्त हो गई। जिसको गंभीरता से लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी समेत वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर संघन निरीक्षण कर तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू करते हुए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। वही इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि टपरा मजरा बेलागढी गांव में तेंदुआ की मानीटरिंग लगातार की जा रही है साथ ही ग्रामीणो को सतर्क किया गया जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ अन्य कर्मचारियों को निरन्तर निगरानी हेतु तैनात किया गया है। इस दौरान अम्बुज मिश्रा,राजेश दीक्षित,नरेंद्र सिंह,आरके सिंह व डीआरओ वीपी सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ