पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) रविवार को क्षेत्र के दुल्लापुर गांव स्थित एक निजी आवास पर संघ की समन्वय बैठक आयोजित की गयी।
रविवार को दुल्लापुर में हर्षवर्धन पाण्डेय के आवास पर आयोजित बैठक में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, एकल विद्यालय, भाजपा सहित अनुशांगिक संगठनों के लोग शामिल हुए।बैठक में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर घर घर अक्षत वितरण के लिए योजना बनाई गयी।बैठक का संचालन नगर प्रचारक विकल्प ने किया। जिला सहकार्यवाह विपिन ने बताया कि पूजित अक्षत का वितरण एक से 15 जनवरी तक घर घर किया जाना है। उसके निमित्त ब्लॉक, न्याय पंचायत व ग्राम सभा कि समितियों का निर्माण होना है।इस बैठक मे आर एस एस सहकार्यवाह नवाबगंज परवींद वर्मा ने बताया कि इस महाअभियान की सफलता के लिए टोलियां बनाई गयी है। सभी न्याय पंचायत की बैठके 1से 5 दिसंबर के मध्य तय की गयीं है। सभी बैठकों के लिए संचालन टोली का भी चयन किया गया है।बैठक में विभाग समरसता प्रमुख भगवती सिंह,सेवा प्रमुख हर्ष वर्धन पांडे,जिला सह मंत्री रामशंकर शर्मा, खण्ड कार्यवाह अवनीश,विकल्प, विपुल सिंह शोभाराम प्रेमनाथ मिश्र, रामदेव,बृजेन्द्र,शिवानी सिंह, आराधना तिवारी, पुष्पा वर्मा, शिवांगी पाल आदि लोगो उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ