पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी :एनएच 730 पर तेज रफ्तार ट्रक ने पुत्र के साथ दवाई लेकर साइकिल से घर जा रही मां समेत 3 वर्ष की मासूम बेटी को रौंद दिया। जिससे मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं खमरिया पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को देर सायं भटपुरवा गांव निवासी लकी राम साइकिल पर अपनी माँ सुनीता तीन वर्षीय बहन पूनम की दवाई बसढ़िया से लेकर हाइवे पर होकर घर जा रहा था। इसी बीच हाइवे पर सिसैया की तरफ से लखीमपुर की ओर जा रही तेजगति ट्रक एचआर 56 डब्ल्यू 3999 ने साइकिल को रौंद दिया, जिसकी टक्कर से जहां लकी राम बाल बाल बच गया वही उसकी मां सुनीता व उसकी तीन वर्षीय बहन पूनम की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही अचानक घटित हुई घटना को देख परिवार समेत आस पड़ोस के गांवों में शोक व्याप्त है। इस बाबत खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने दर्दनाक हादसे पर दुख प्रकट करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक समेत चालक के खिलाफ़ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ