पूर्व में रहे चौकी प्रभारी राकेश ओझा का चोरी की घटना कलंक के साथ हुवा था स्थानान्तरण
पं बीके तिवारी
गोंडा।पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुक्रम में घटना के छः महीने बाद थाना मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त ताराचंद्र पासवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 01 जोड़ी पायल सफेद धातु व 02 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु बरामद करने का दावा किया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर दिनांक 27.04.2023 को कृष्ण गोपाल शुक्ला पुत्र स्व0 विश्वनाथ शुक्ला निवासी सरजू शुकुल पुरवा मौजा बनकसिया शिवरतन सिंह थाना मनकापुर के घर में चोरी की थी। बताते चलें कि चोरी की वारदात का कलंक लेकर पूर्व चौकी प्रभारी रहे राकेश ओझा का स्थानान्तरण भी हो चुका है। तथा पूर्व चौकी प्रभारी द्वारा घटना में आंशिक खुलासा करते हुए अपने दाइत्वो की इति कर ली थी, जिसको लेकर विभाग की कार्यवाही भी झेलनी पड़ी थी।
वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूर्व घटित घटना के संबंध में खुलासा करते हुए चौकी प्रभारी दतौली योगेंद्र सिंह ने अभियुक्त ताराचंद पासवान पुत्र स्वर्गीय राम बादल निवासी नई पुरिया थाना धानेपुर जनपद गोंडा को धारा 380,457,411 के तहत गिरफ्तार करते हुए एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी विछुवा के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ