कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में शनिवार का दिन पुलिस के लिए भारी रहा,जहां अलग अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में एक किशोरी समेत तीन युवकों की मौत हो गई। जिसको लेकर पूरा दिन थाना पुलिस कड़ी मशक्कत करते हुए सभी के शवों को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच भी शुरू कर दी है। वही क्षेत्र में एक ही दिन में हुई इतनी मौतों के बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।
शनिवार को ईसानगर क्षेत्र के शिवपुर मजरा ईसानगर निवासी राममूर्ति (22) पुत्र रामलखन का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला तो पूरे गांव में अफ़रातफ़री मच गई,इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर ही रही थी कि लोहरन पुरवा मजरा मिलिक निवासी राकेश (40) पुत्र सकटू मूल निवासी गौर चौखड़िया थाना तंबौर जनपद सीतापुर जो लोहारन पुरवा में स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था गांव के बगल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर उसके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इसी दौरान ईसानगर क्षेत्र के समेरिया गांव के बाहर लगे आम के पेड़ पर गांव निवासी सुनीता (17) पुत्री रामकिशोर का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ लोगों को दिखाई दिया तो गांव में अफ़रातफ़री मच गई। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुचे पिता ने पुलिस को पुत्री के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया। तीन गावों में हुई घटनाओं की कार्रवाई से पुलिस सांस लेती कि इसी बीच धौरहरा नगर पंचायत के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी मोहित शुक्ला जो अपने घर से दो दिन पहले बहराइच जनपद को जाने के लिए निकलकर गुमशुदा हो गया था उसका शव सिसैया में बन्द पड़ी गन्ने की क्रेशर के नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी होते ही आनन फानन में धौरहरा पुलिस के साथ साथ ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस के जवान मौके पर पहुचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू ही की थी, कि इसी बीच पड़ोसी जनपद बहराइच के थाना मटेरा निवासी अशोक कुमार चौरसिया (26) पुत्र रामसबुरी चौरसिया जो बाइक से ईसानगर थाना क्षेत्र के अचरौरा गांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था कि एनएच 730 पर सिसैया टोल प्लाजा के पास गाय से टकराकर हाइवे पर गिर गया जिसमें घायल होकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर उसके परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर कागजी खानापूर्ति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही शनिवार को क्षेत्र में हुई इन मौतों के बारे में जब लोगों को जानकारी हुई तो चारो ओर तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। वही इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शिवपुर, सेमरिया, लोहारन पुरवा व सिसैया में जो भी घटनाएं घटित हुई है उन सभी की बारीकी से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने व परिवारीजनों द्वारा प्रार्थना पत्र मिलते ही आवश्यकता अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ