तहसील परिसर से लेकर कोतवाली मुख्यालय तक हुई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीए डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन
लालगंज व कुंडा में भी वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय पर ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर ओझा मुक्कू तथा जूनियर बार एसोसिएशन प्रतापगढ़ के महामंत्री जेपी मिश्रा समेत कुछ अधिवक्ताओं पर दर्ज केस को लेकर शनिवार को यहां वकीलों में आक्रोश पनप उठा। वही वकील लालगंज तहसील में अधिवक्ता चैतन्य मिश्र के खिलाफ भी सांगीपुर थाने में दर्ज हुए एफआईआर को लेकर भड़क उठे दिखे। वकीलों ने तहसील गेट पर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकील सैकड़ो की संख्या में पुलिस व प्रशासन के खिलाफ तहसील परिसर में घंटो घूम.घूम कर नारेबाजी करते रहे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल के संयुक्त नेतृत्व में नाराज वकील नेशनल हाईवे पर भी नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन पर उत्तर पड़े। इसके बाद गुस्साए वकील कोतवाली परिसर में हो रहे समाधान दिवस में भी पहुंच कर विरोध जताने लगे। वकीलों ने यहां डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम रोहित मिश्र को सौपा। ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि वकील भ्रष्टाचार का विरोध अगर कर रहे हैं तो प्रशासन भ्रष्टाचार के आरोपी की जांच की जगह वकीलों पर मुकदमा ठोक रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा महामंत्री जेपी मिश्रा समेत कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ खनन निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर 72 घंटे में निरस्त नहीं हुई तो अधिवक्ता जिले भर मंर आंदोलन तेज करेंगे। इसके पहले तहसील पार्क में हुई आम सभा में अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने प्रशासन के द्वारा जबरिया मुकदमे वकीलों पर ठोककर न्याय की आवाज दबाने का तीखा आरोप जडा। सभा का संचालन महामंत्री धीरेंद्र शुक्ला व संयोजन उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने किया। सभा को पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्राए पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला गुड्डूए प्रमोद सिंहए संतोष पांडेयए विपिन शुक्लाए संदीप सिंहए धीरेंद्र सिंहए शैलेंद्र मिश्राए सिंटू मिश्राए ओपी जायसवालए अनूप पांडेए विनोद सिंहए विनोद शुक्लाएअंकित सिंहए सूर्यकांत निरालाए वीरेंद्र सिंहए कमाल अहमदए कालिका प्रसाद पांडेए दिवाकर पांडे आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। वही कुंडा तहसील में भी रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्रा के खिलाफ दर्ज फिर को लेकर वकीलों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। दी बार एसोसिएशन कुंडा के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में एफआईआर को लेकर आक्रोश जताया गया। कुंडा के वकीलों ने भी एफआईआर समाप्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ