Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय स्वयंसेवक महाराजगंज की दानेश्वर शाखा का योग वर्ग सम्पन्न



आनंद गुप्ता 

महराजगंज रायबरेली दानेश्वर शाखा में नित्य  5:30 से 6:30 बजे तक योग शिविर का आयोजन होता है नगर के आबाल वृद्ध सभी स्वयंसेवक समय से आकर 1 घंटे प्रतिदिन योग करते हैं। आज शाखा पर अधिक संख्या का लक्ष्य लेकर योग कराया गया। इस वर्ग का कालांश डेढ़ घंटे का रहा।  आज इस वर्ग की संख्या 46 रही, जिसमें विभिन्न प्रकार के आसन स्पर्श और द्वंद्व के खेल, योग, प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम- विलोम, गीत एवं सुभाषित आदि का अभ्यास कराया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, यह समाज के हर श्रेष्ठ कार्य में नैतिकता के आधार पर, सामाजिकता के समावेश के उद्देश्य से कार्य करता है। संघ की स्थापना को वर्तमान में 98 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं शतक की ओर बढ़ता हुआ यह संगठन समाज में राष्ट्रीय चेतना का संप्रेषण करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महाराजगंज में आयोजित इस शिविर में प्रमुख रूप से समाजसेवी ललन वर्मा, हरपाल, हरिशंकर त्रिवेदी, गौरी शंकर साहू अमरेंद्र, शाखा कार्यवाह ओमप्रकाश फौजी जिन्होंने देश की सेना में रहकर राष्ट्र की सेवा की, सेवानिवृत्ति के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से समाज में सामाजिकता एवं नैतिकता का संप्रेषण अपने कृतित्व से कर रहे हैं। इन सभी को बहुत-बहुत साधुवाद इनकी नित्य प्रति समय से उपस्थिति रहती है ।  आज की संख्या 46 रही ।  योग कार्यक्रम स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने सम्पन्न कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे