खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभागों को ऑनलाइन करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। ताकि आम जनमानस व व्यापारियों को सरकार की योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके। इसी कड़ी में उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग सुल्तानपुर द्वारा विभाग के अधिकारियों व व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध आनलाइन सेवाओं तथा व्यापारियों व विभाग के मध्य सामंजस्य व पूर्ण पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी जानकारी को साझा किया गया।बैठक में वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट–माप) सुल्तानपुर सुलभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि व्यापारियों के तौल उपकरणों के सत्यापन संबंधी सुविधाएं अब ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है ।व्यापारीगण इन सुविधाओं का लाभ विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के पश्चात ले सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ