Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:विश्वविद्यालय स्थापना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सौंपा ज्ञापन



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जयंती पर एलबीएस चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्थापित प्रतिमा पर इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, छात्र नेता प्रमोद तिवारी व युवा समाजसेवी अभिषेक तिवारी चिंतक ने मंडल मुख्यालय गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि न शासन न प्रशासन हमारी मांग को सुन नही रहा है, इसीलिए आज लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर ज्ञापन देकर यह संदेश दिया गया है कि अब तो हमारी मांग को सुनिए हम विश्वविद्यालय स्थापना के लिए मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे।  इंक़लाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह ने कहा कि बलरामपुर के माननीयों ने जिस प्रकार से डोमाकल्पी को बाढ़ग्रस्त बताकर विश्वविद्यालय को बलरामपुर में बनवाने की मांग की है वो बहुत ही निंदनीय है प्रमोद तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना मंडल मुख्यालय जनपद गोंडा के डोमाकल्पी परसपुर में ही होना चाहिए यहाँ निर्माण होने से शासन, प्रशासन, छात्र, अविभावक सभी को सुविधा मिलेगी अभिषेक तिवारी चिंतक ने कहा कि मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय के स्थापना जनहित में है कुछ लोग इसे साजिश करवा कर विस्थापित करना चाहते हैं, यह जनता के साथ धोखा है सादिक जफर ने कहा कि जिस प्रकार से विश्वविद्यालय को लेकर साजिश की जा रही है उससे आमजन मे रोष व्याप्त हो गया है किसी भी प्रकार की साजिश सफल नहीं होगी शिक्षक मुशीर ने कहा कि जिले में शिक्षा लगातार मंहगी होती जा रही है विश्वविद्यालय बन जाने से गरीब व मध्यम परिवारों के छात्रों को काफी राहत मिलेगी शोएब अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए यह आमजन से जुड़ा मुद्दा है और छात्र-छात्राओं के भविष्य का सवाल है मंडल मुख्यालय पर इसकी स्थापना से सभी जिलों के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सहूलियत मिलेगी ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे