आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।दो दिन पूर्व गौरीफंटा चंदन चौकी रोड पर पुलिस के वाहन व पीआरडी जवान की बाइक में हुई टक्कर के बाद पीआरडी जवान घायल हो गया था। आनन-फानन में घायल को पलिया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को शव गांव में पहुंचते ही परिजन ग्रामीणों के साथ गौरीफंटा रोड पर जा पहुंचे और शव रखकर जाम लगा दिया। घंटों परिजन शव को लिए रोड पर जाम लगाए रहे।
बता दें कि गौरीफंटा क्षेत्र के सेड़ा-बेड़ा गांव निवासी रामप्रकाश राना (35) पुत्र राममूर्ति राना पीआरडी जवान के पद पर तैनात थे। रोज की तरह वह सूंड़ा अपने साथी के घर जा रहा था। इस दौरान सरियापारा गांव में उसकी बाइक की सामने से आ रही कोतवाली पुलिस की गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में राम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसे पलिया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। दूसरे दिन इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गई। शनिवार को शव गांव में पहुंचते ही परिजन ग्रामीणों के साथ गौरीफंटा रोड पर जा पहुंचे और शव रखकर जाम लगा दिया। घंटों परिजन शव को लिए रोड पर जाम लगाए रहे। परिजनों को समझने के लिए गौरीफंटा पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर जा पहुंचे और समझने के प्रयास में लग रहे। खबर लिखे जाने तक परिजन नहीं माने और शव को रोड पर रख कर जाम लगाए रहे। जाम के चलते वाहनों की कतार रोड पर लग गई। मृतक के परिजनों का कहना था कि आरोपी वाहन चालक को नामजद किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ