ओपी तिवारी
गोंडा :कर्नलगंज के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में विजयादशमी दशहरा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें रामलीला भवन से बस स्टॉप स्थित रामलीला मैदान तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का विमान अपनी सेना के साथ लंका भवन पहुंचे, जिसके पश्चात राम रावण के बीच भयंकर युद्ध प्रारंभ हुआ, एक तरफ कुबेर द्वारा रावण का पुष्पक विमान, तो वहीं दूसरी तरफ देवताओं के कहने पर इंद्र द्वारा भेजा गया पुष्पा विमान से भयंकर युद्ध प्रारंभ हुआ। श्री रामचंद्र जी द्वारा भयंकर बाण से लंका अधिपति राजा रावण का अंत हुआ तत्पश्चात धू-धू के साथ 40 फुट रावण के पुतले का दहन हुआ ,असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की विजय हुई, लीला का संचालन पंडित राम चरित्र मिश्रा तथा शिवनंदन वैश्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक करनैलगंज अजय सिंह, कटरा विधायक बावन सिंह अपने सभी प्रतिनिधियों के साथ प्रभु श्री रामचंद्र जी को तिलक लगाकर सभी क्षेत्रवासियों को जय श्री राम के नारों के साथ विजयदशमी की शुभकामनाएं दी, तथा इस अवसर पर विजयदशमी दशहरा के पर्व पर हजारों की संख्या में श्री राम व रावण प्रेमी मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से मंडला आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री दुर्गा शंकर मिश्र, उप जिलाधिकारी विशाल कुमार, अयोध्या कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, धर्मेंद्र तिवारी, मोहित पांडे, जोगिंदर सिंह जानी, अरुण कुमार वैश्य अनोखेलाल मोदनवाल, अमित सिंघानिया, आशीष गोस्वामी, अनुज जायसवाल, हितेश सिंह, संजीव मोदनवाल सहित प्रशासनिक सुरक्षा में तैनात प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार, व चौकी प्रभारी आशीष कुमार अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ