Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का जनपद मुख्यालय पर हुआ भव्य आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिला प्रशासन द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय पर तुलसीसदन (हादीहाल) मेंं भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने प्रधानमंत्री के पंचप्रण की शपथ उपस्थित जन समुदाय को दिलायी तथा अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के पंचप्रण की जो शपथ उपस्थित जन समुदाय ने आज लिया है उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के दृष्टिगत कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बिना भेद-भाव के सभी वर्गो के विकास हेतु प्रयासरत है। उन्होने सफल आयोजन के लिये कार्यक्रम के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा अमर शहीदों के परिवारजनों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा उप निदेशक समर बहादुर सिंह के निर्देशन में मनोहारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम/लोकनृत्य का सफल प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डा0 शिवानी मातनहेलिया ने देश की एकता पर आधारित गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के छात्र-छात्राओं ने मनोहारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की।अमृत कलश यात्रा तुलसीसदन (हादीहाल) से विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व में निकाली गयी जो तुलसीसदन से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, भंगवा चुंगी, बलीपुर, ट्रेजरी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा से वापस पुलिस लाइन, राजापाल टंकी, जिला अस्पताल, चौक घंटाघर, तहसील सदर होते हुई तुलसीसदन में समाप्त हुई। अमृत कलश यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 डा0 आर0सी0 शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम अचल कुरील, नेहरू युवा केन्द्र उप निदेशक समर बहादुर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी के0के0 सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री राजेश सिंह, प्रधानाचार्य विन्ध्याचल सिंह, शिक्षक डा0 मो0 अनीस, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।अमृत कलश को लखनऊ तथा नई दिल्ली ले जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी के0के0 सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो नेहरू युवा केन्द्र तथा युवक मंगल दल के 36 युवाओं को आगामी 27 अक्टूबर को अमृत कलश लेकर लखनऊ रवाना होगें तथा 28 तारीख को लखनऊ में अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त नई दिल्ली के लिये मुख्यमंत्री द्वारा कलश यात्रा रवाना की जायेगी। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान दी।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम एवं अमर शहीदों के परिवारजनों अनूप उपाध्याय, लीलावती, संजय कुमार शुक्ल, अनीता यादव, आशुतोष तिवारी, प्रभाकर सिंह एवं प्रमोद तिवारी को अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नोडल जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र समर बहादुर सिंह, मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, जीजीआईसी के प्रतिनिधि एवं डा0 शिवानी मातनहेलिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंचाशीन अतिथियों विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा मेंदनीगंज सीता देवी, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार विनय मिश्रा, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील प्रभाकर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे