Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

न्याय तथा करूणा के बीच विकास के प्रति समर्पण है सच्चा धर्म:प्रमोद तिवारी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने महाष्टमी पर विभिन्न दुर्गा पाण्डालों में देर शाम तक दर्शन पूजन कर मत्था टेका। स्थानीय नगर पंचायत की बाजार में दुर्गा पाण्डालों में पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि धर्म हमें सदैव शांति व सदभावना तथा परस्पर प्रेम के वातावरण में हर जरूरतमंद की सेवा का मार्ग प्रशस्त किया करता है। उन्होनें कहा कि कोई भी धर्म सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश में नफरत अथवा घृणा को जरा सा भी स्थान नही दिया करता । उन्होंने लोगों से कहा कि पीड़ित तथा कमजोर तबके को न्याय दिलाने के प्रति अन्याय का हर मोड़ पर प्रतिकार करना चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना सदैव रामपुर खास में अमन व शांति के बीच बहुमुखी विकास की प्रतिबद्धता कायम रखेंगे। श्रीहनुमत निकेतन के समीप दुर्गा पाण्डाल में दर्शन पूजन करने के बाद सांसद प्रमोद तिवारी बाजार खास पहुंचे। यहां मां वैष्णो दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को मां दुर्गा का चित्र भेंटकर लोकमंगल विकास का सदभावना सम्मान सौंपा। इन्दिरा चौक तथा कालाकांकर रोड व जलेसरगंज मार्ग पर भी आकर्षक ढंग से सजाए गए दुर्गा पाण्डालों में प्रमोद तिवारी ने महाष्टमी पर मां काली के स्वरूप की धूप दीप व अक्षत पुष्प समर्पित कर पूजन अर्चना की। इस मौके पर पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी, प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष, अंजनी कौशल, दुर्गेशचंद्र पाण्डेय, पं. शनि कुमार तिवारी, मनोज शर्मा, अरविंद कौशल, उदयशंकर दुबे, विजय कौशल, राहुल सिंह, कल्लू नापित, दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, पप्पू जायसवाल, गौरीशंकर पाण्डेय, आशीष कौशल, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, केडी मिश्र, रमेश जायसवाल, संजय सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे