कमलेश
खमरिया खीरी:क़स्बा खमरिया में सोमवार को सुबह डॉ.सुभाष पाण्डेय वाली गली में दो भाइयों में विवाद हो गया। जहां एक भाई ने दूसरे भाई को उसके ही घर मे मौजूद महिला के साथ बन्द कर घर मे बाहर से ताला जड़ दिया,मामला तूल पकड़ता देख वहां भीड़ लग गई। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया, इस दौरान कस्बे में तरह तरह की चर्चाएँ होती रही।
सोमवार को क़स्बा खमरिया में सगे भाई में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की एक भाई ने दूसरे भाई को उसी के घर मे मौजूद महिला के साथ कैद कर बाहर से दरवाजे में ताला जड़ दिया। मामला तूल पकड़ता देख वहाँ लोगों की भीड़ लग गई।जिसकी जानकारी होने पर पहुचीं पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ कर शिकायतीं पत्र देने को कहा पर दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ़ शिकायती पत्र नही दिया, जिसको देख पुलिस ने दोनों को समझाते हुए मामला शांत करवा कर घर भेज दिया। इस बीच कस्बे में दोनों भाइयों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। वही इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि दोनों भाइयों में घर के बंटवारे को लेकर आये दिन विवाद होता रहता है। तीन दिन पहले ही दोनों में विवाद की सूचना मिलने पर समझाया गया था। आज भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया तो उन्हें चेतावनी देकर घर भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ