अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ :श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में आज नौवें दिन मेघनाथ वध लीला की झांकी निकाली गई। भगवान प्रभु श्री लक्ष्मण जी ने मेघनाथ से भीषण युद्ध कर वध करने की झांकी लीला प्रस्तुत की गई थी। मेघनाथ वध होने पर राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए।
झांकी श्री राम गोपाल मंदिर से समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, बंटी नेता, विष्णु सोनी आदि झांकी का नेतृत्व कर रहे थे। लीला की झांकी गोपाल मंदिर से चौक बजाजा से चौक ठठेरी बाजार होते हुए सदर चौराहा से रामलीला मैदान जहां पर प्रभु श्री लक्ष्मण व मेघनाथ का भीषण युद्ध हुआ। प्रभु श्री लक्ष्मण ने मेघनाथ का वध कर दिया। मेघनाथ का वध होते ही राम भक्तों ने जयकारे लगाए। राम की सेना में प्रसन्नता छा गई। रामलीला मैदान से वापसी पंजाबी मार्केट से श्री रामगोपाल मंदिर आकर समापन किया गया। इस अवसर पर राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, छेदीलाल, विवेक यादव, शिवम खंडेलवाल, प्रकाश, मनीष सिंह,विनय केशरवानी,राहुल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय,राजेश उमरवैश्य,दीपक जायसवाल, करफू सोनी,अजय कसौधन, अमित रावत,सचिन सोनी, सोना सिंह आदि उपस्थित रहे।नोट:- संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि कल दिनांक 24/10/2023 को विजयदशमी का पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। रामलीला मैदान में मेले को और आकर्षक बनाने की रामलीला समिति ने योजना बनाई है। सूर्यास्त होने पर प्रभु श्री राम अहंकारी रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की जीत का परचम लहराएंगे। रामलीला समिति ने आतिशबाजी का भी कंपटीशन रखा है। जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ