वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में आज आठवें दिन कुंभकरण वध लीला की झांकी निकाली गई। भगवान प्रभु श्री राम जी ने कुंभकरण से भीषण युद्ध कर वध करने की झांकी लीला प्रस्तुत की गई थी।कुंभकरण वध होने पर राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए।झांकी श्री राम गोपाल मंदिर से समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, बंटी नेता, विष्णु सोनी आदि झांकी का नेतृत्व कर रहे थे। लीला की झांकी गोपाल मंदिर से चौक बजाजा से चौक ठठेरी बाजार होते हुए सदर चौराहा से रामलीला मैदान जहां पर प्रभु श्री राम व कुंभकरण का भीषण युद्ध हुआ। प्रभु श्री राम ने कुंभकरण का वध कर दिया। कुंभकरण का वध होते ही राम भक्तों ने जयकारे लगाए। राम की सेना में प्रसन्नता छा गई। रामलीला मैदान से वापसी पंजाबी मार्केट से श्री रामगोपाल मंदिर आकर समापन किया गया। इस अवसर पर राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, छेदीलाल, विवेक यादव, शिवम खंडेलवाल, प्रकाश, मनीष सिंह,विनय केशरवानी,राहुल पाण्डेय,रोहित पाण्डेय,राजेश उमरवैश्य,दीपक जायसवाल,करफू सोनी, अजय कसौधन,अमित रावत,सचिन सोनी,सोना सिंह आदि उपस्थित रहे।
संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि सोमवार को मेघनाथ वध लीला की झांकी श्री रामलीला समिति द्वारा निकाली जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ