अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक रहे डॉक्टर सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने अपनी टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया। पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ लग जाए और आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने के लिए आमंत्रित करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल रहेंगी। कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना होने पाए इसके लिए सारी तैयारियां समय पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान रामलखन पटेल, के के सिंह पटेल,प्रदेश सचिव प्रज्ञा सिंह, प्रदेश महासचिव विधि मंच परमानंद मिश्र, कुशाग्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष बृजेश पटेल सहित आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ