Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज के जिला स्तरीय समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने दिया कड़ा अल्टीमेटम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई की। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में कुल एक सौ छियासी शिकायतों में अफसरों ने सात का निस्तारण कराया। इसमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की पचहत्तर रही। पुलिस की पचास, विकास विभाग की बीस, समाज कल्याण दस, बेसिक शिक्षा पांच व अन्य विभागों की छब्बीस रहीं। डीएम संजीव रंजन ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए अफसरों को समयबद्ध निस्तारण कराए जाने के कड़े निर्देश दिये। डीएम ने अफसरों से कहा कि जिन विभागों की शिकायतें दोबारा मिलंेगी उनके जिम्मेदार अफसर कार्रवाई की जद मंे लाये जाएंगे। डीएम ने जमीनी विवाद के निस्तारण को प्राथमिकता देने के भी कड़े निर्देश दिये। अमावां बाजार में पीने के पानी की टंकी खराब होने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। डीएम ने अधिशाषी अभियंता जलनिगम को तलब कर निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस की लम्बित शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी कड़ी समीक्षा की। एसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करते हुए थानाध्यक्षों को मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने को कहा। एसपी ने भी मातहतों को कर्रा करते हुए कहा कि समाधान दिवस तथा थाना दिवस की शिकायतों को लापरवाही के चलते लम्बित रखने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। सीडीओ नवनीत सेहरा ने विकास विभाग की शिकायतों को सप्ताह भर के भीतर निस्तारित कराए जाने को कहा। समाधान दिवस का संचालन एसडीएम लालधर सिंह यादव ने किया। इस मौके पर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे। शनिवार के यहां हुए समाधान दिवस में फरियादियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। शिकायतकर्ताओं की लम्बी तादात देखकर डीएम के निर्देश पर दो लाइनें बनवायी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे