Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जनता के साथ किया विश्वासघात, चुनाव में सत्ता से बेदखल कर जनता देगी जबाब:प्रमोद तिवारी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास निर्वाचन क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। लालगंज के संगम चौराहा पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी अमावां गांव पहुंचे और यहां शिक्षक श्रीधर तिवारी व समाजसेवी मुरलीधर तिवारी की मां बल्लू देवी के आकस्मिक निधन पर परिजनों को ढांढ़स बंधया। प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और विधायक मोना व स्वयं के प्रयास से संचालित केन्द्र व राज्य की योजनाओं के मजबूत संचालन की हकीकत खंगालते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया। बाबा धाम में दर्शन पूजन व जनकल्याण की कामना के बाद राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सांगीपुर, ननौती, लखापुर, राहाटीकर आदि स्थानों  पर कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होनें कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें जनता के साथ धोखा कर रही हैं। सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई समेत विभिन्न मुददो पर जनता के साथ किये वायदों को पूरा नही कर सकी। वही किसान खाद बीज समेत मवेशी की समस्या को लेकर परेशान हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा के चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर सबक सिखाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव, अमिताभ शुक्ल, गुडडू सिंह, केडी मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, आशुतोष मिश्र, रामकृपाल पासी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे