बहराइच पुलिस कप्तान जिला अस्पताल पहुंचकर मासूमों का जाना हाल
फराज अंसारी
तीन बच्चों की मां को अपने भांजे से ही प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह बच्चों को छोड़कर भांजे संग मुंबई फरार हो गई। जिससे आहत होकर पति ने अपने तीन बच्चों संग जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से पति की मौत हो गई।वहीं तीन बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में मृतक के बड़े भाई ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव से जुड़ा हुआ है। निजामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मराज पुत्र छोटेलाल मेहनत मजदूरी करने के लिए जम्मू कश्मीर में रहता था। उसकी पत्नी ममता को अपने ही भांजे से इश्क हो गया और वह उसके साथ घर पर तीनों बच्चों को छोड़कर मुंबई फरार हो गई। जिससे आहत पति ने अपने तीन बच्चों समेत जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे पति की मौत हो गई। वही तीनों बच्चों का इलाज जारी है।
कहां हुई मुहब्बत
क्राइम जंक्शन से बात करते हुए मृतक के भाई रामचंद्र ने दूरभाष पर बताया कि मेहनत मजदूरी करने के लिए 3 वर्ष पूर्व उसका भाई परिवार सहित लुधियाना रहता था। इस दौरान उसका भांजा भी मेहनत मजदूरी करने के उद्देश्य लुधियाना गया और साथ रहने लगा। वहीं पर मामी और भांजे का इश्क परवान चढ़ गया। इसके बाद परिवार सहित सब लोग पैतृक गांव आकर रहने लगे।
प्रेमिका ने बेचवा दी पैतृक जमीन
मृतक के भाई रामचंद्र की माने तो मृतक की पत्नी ने अपने पति को बहला फुसलाकर अपने हिस्से की पैतृक जमीन जायदाद को बेचवाकर पयागपुर स्थित भांजे के घर के पास जमीन खरीद कर घर बनाया। जिससे उनका प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा रहा।
मंगलवार को धर्मराज ने खेत में डालने वाले कीटनाशक पदार्थ को पारले बिस्कुट में मिलाकर अपने तीन बच्चों को खिलाने के बाद खुद खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसमे बालक और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि धर्मराज इन दिनों जम्मू कश्मीर में मेहनत मजदूरी करता था। घर पर उसकी पत्नी ममता, 12 वर्षीय बेटा रितिक, 8 वर्षीय बेटी छाया और 4 वर्षीय मुस्कान रहती थी। 15 दिन पूर्व वह बच्चों को छोड़कर मुंबई फरार हो गई। इससे आहत होकर पति ने भयानक कदम उठा लिया।
मृतक के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी रामचन्दर ने पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि
मंगलवार को छोटे भाई का अपनी पत्नी ममता से फोन पर वार्तालाप होने के बाद किटनाशक दवा अपने आप पी लिया, तथा अपने तीन बच्चों को भी दवाई पिला दी। जिससे हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया है। आरोप है कि पत्नी ममता से वार्तालाप के उपरान्त क्षुब्ध होकर इस तरह का कार्य किया है।
मामले में रानीपुर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ