रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:जमीन बैनामा के धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जिसमें किसी और के जमीन को बहू ने अपनी सास के नाम बैनामा कर दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर मामले में पुलिस ने उप निबंधक, अधिवक्ता सहित सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील से जुड़ा हुआ है। तरबगंज थाना क्षेत्र के करनीपुर लक्ष्मण गांव निवासिनी विमला देवी पत्नी हरि प्रसाद ने पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव निवासिनी विपक्षिनी पूजा देवी पत्नी दिनेश कुमार ने पीड़िता की भूमि गाटा सं0 1446/0.1210 हे0 स्थित का बैनामा अपने अपनी सास कलावती पत्नी सूर्य प्रसाद को फर्जी तरीके से पहचान कराकर करा लिया है । जिसमें गांव निवासीगण गवाह आदर्श पाण्डेय पुत्र श्री निवास व आशीष कुमार पाण्डेय पुत्र विजय प्रकाश पाण्डेय व दस्तावेज लेखक देवेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट तरबगंज है। उक्त बैनामा पर न तो पीड़िता का फोटो लगा है और न ही अंगूठा निशानी लगा है। उप निबन्धक तरबगंज सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बिना किसी पहचान प्रमाण पत्र के उक्त दस्तावेज रजिस्ट्री 7 फरवरी को किया है। आरोप है कि उक्त बैनामा में उपरोक्त व्यक्तियों के लालच व साजिशकर्ता गांव निवासी मोहित पुत्र दिनेश है । पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर तरबगंज पुलिस ने उपनिवंधक व अधिवक्ता सहित सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ