रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसील क्षेत्र में शारदीय नवरात्र की की धूम मची हुई है चारो तरफ माँ दुर्गा के पंडाल सजाये गये है और सुबह शाम माता की जयकारो से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है चारो तरफ भक्ति का माहौल कायम हो गया है।
बताते चले की तरबगंज तहसील क्षेत्र में शारदीय नवरात्र में होरहे दुर्गापूजा की धूम मची हुई है चारो तरफ भक्ति का माहोल कायम हो गया है सुबह शाम माँ के जयकारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होरहा है पूरे तहसील क्षेत्र में लगभग पाँच सौ स्थानो पर माँ दुर्गा का पंडाल सजाया गया है चारो तरफ पूजा की धूम मची हुई है माँ के जयकारो से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है कही कही परदा का बीडीओ चल रहा है कही कही माँ का जागरण हो रहा है।
इसी क्रम मे तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट में सजा माँ का भव्य दरबार आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है जहाँ ब्रह्माकुमारी की बहनो ने पहुंचकर दिव्य झाँकी प्रस्तुत की नव देवियों का साक्षात दर्शन कराया जिसे देखकर श्रद्धालु खुश हो गए और ब्रह्माकुमारी की बहनो की तारीफ करने लगे इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की बहनो की अलावा पूजा कमेटी के लोगो के साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ