पप्पू भारती
खरगूपुर गोंडा।डेढ़ वर्ष पहले भाई की हत्या कर शव को फांसी का रूप देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने पहुंचकर पीड़ित परिवारों से पूछताछ की।वहीं ट्राला चोरी के मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।सोमवार को स्थानीय थाने में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने डेढ़ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के सिसई जंगल गांव निवासी दिलीप कुमार(21) की हत्या कर शव को फांसी का रूप देने के मामले में जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवारों से पूछताछ की।मृतक के भाई रामकृपाल पांडे ने बताया कि उसके भाई मृतक दिलीप कुमार की पत्नी सुधा ने इस मामले में फर्जी तरीके उसके दूसरे भाई विश्वनाथ पांडे के विरुद्ध भाई की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें वह अभी भी जेल में बंद है।उन्होंने बताया कि इस मामले में उनका भाई और परिवार बिल्कुल निर्दोष है।उसने बताया कि उसका भाई ससुराल गया था। जिसके बाद हत्या कर शव को फांसी के फंदे से गांव के बाहर लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया गया था।उक्त मामले में पूछताछ के लिए आज घर गए थे और उसके बाद थाने पर बुलवाया गया था। वहीं दूसरी ओर भंगहा गांव निवासी राजेंद्र व दिनेश सोनकर के बीच रूपये के लेनदेन को लेकर विवाद था।इसी बीच पांच माह पहले दिनेश सोनकर द्वारा अन्य के साथ मिलकर ट्राला चुराकर दूसरे को बेंच दिया।जिसकी शिकायत पांच माह के बीच स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक से दर्जनों बार की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आपबीती बताई। जिस पर उन्होंने स्थानीय थाना अध्यक्ष को उक्त आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर ट्राला को थाने लाने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ