Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर के सुनील पहलवान ने जीता खिताब, गाजीपुर के राजेश बने उप विजेता



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ढ़िगवस स्थित जगदीश इण्टर कालेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय शशिधर मिश्र स्मारक प्रतियोगिता में देश के नामचीन पहलवानों ने किस्मत आजमायी। इसमें जौनपुर के पहलवान सुनील ने चैम्पियनशिप का खिताब हासिल कर विपक्षी पहलवानों को चित्त कर दिया। प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इनमें से कुछ रोमांचक मुकाबले देखकर दर्शक तालियां बजाते रहे। लखनऊ के भूपेन्द्र पहलवान ने रायबरेली के अश्विनी को पटखनी दी। इसी तरह गाजीपुर के अशोक ने चंदौली के सतीश को दमदार मुकाबले मे हराया। राजस्थान के भुल्लर पहलवान को हराकर हरिद्वार के राहुल ने रोमांचक जीत दर्ज की। राहुल ने कई पहलवानों को पटखनी दी। हालांकि वह फाइनल में प्रवेश नही पा सके। इसी तरह महिला पहलवानों ने भी दांवपंेच से विपक्षी को पटखनी दी। दिल्ली की पहलवान वैशाली ने वाराणसी की प्रीती को हराकर जीत दर्ज की। वहीं वाराणसी की शिवांगी ने गोरखपुर की सपना यादव को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जौनपुर के पहलवान सुनील कुमार व गाजीपुर के राजेश कुमार के बीच हुआ। आधे घण्टे चले जोरदार मुकाबले में सुनील ने राजेश को पटखनी देकर खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक व जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 एसबी शुक्ल ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार बांटे। अतिथियों ने कुश्ती को देश का प्राचीन खेल बताते हुए इसे आगे बढ़ाने की बात कही। सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी कुश्ती के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजक ग्राम प्रधान शांतिभूषण मिश्र उर्फ रज्जन व शिवभूषण मिश्र उर्फ सज्जन ने अतिथियों व पहलवानों के प्रति आभार जताया। रेफरी की भूमिका में लालजी तिवारी, प्रदीप दुबे और उदघोषक की भूमिका में रामेश्वर शुक्ल व आद्या शुक्ल रहे। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, डा. शक्ति कुमार पाण्डेय, विभवभूषण शुक्ल, कमलेश दुबे, हौंसिला प्रसाद ओझा, प्रदीप पाण्डेय, ललित कुमार मिश्र, अमरदीप शुक्ल, विजय कुमार मिश्र, लल्लन तिवारी, गब्बर सिंह, राजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे