वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में आज चौथे दिन फुलवारी लीला व धनुष यज्ञ की लीला प्रस्तुत की गई। भगवान प्रभु श्री राम गुरु जी के पूजा के लिए फूल लेने गए थे वहां पर माता सीता सखियों संग फुलवारी में फूल लेने गई थी। वहां पर प्रभु श्री राम और माता सीता की मनमोहक झांकी निकाली गई थी। जिसे देखने के लिए महिलाएं पुष्पवर्षा करते हुए जय श्री राम के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था।झांकी श्री राम गोपाल मंदिर से समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, बंटी नेता, विष्णु सोनी आदि झांकी का नेतृत्व कर रहे थे। लीला की झांकी गोपाल मंदिर से चौक से भगवा चुंगी से राजपाल चौराहा होते हुए श्री रामगोपाल मंदिर आकर समापन किया गया। इस अवसर पर राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, छेदीलाल, विवेक यादव, शिवम खंडेलवाल, प्रकाश, मनीष सिंह,विनय केशरवानी,राहुल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय,राजेश उमरवैश्य,दीपक जायसवाल,करफू सोनी,अजय कसौधन,अमित रावत,सचिन सोनी,सोना सिंह आदि उपस्थित रहे।
संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि कल दिनांक 19/10/2023 को कल प्रभु श्री राम का विवाह भव्य तरीके से मनाने के लिए समिति ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की। कल 1:00 बजे दोपहर में राम बारात गोपाल मंदिर से चौक से लक्ष्मी नारायण मंदिर जेल रोड से वापस चौक होते हुए रेलवे स्टेशन से वापसी चौक होते हुए चिलबिला से महुली से चौक आकर प्रभु श्री राम व माता सीता का विवाह संपन्न होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ